ग़ाज़ीपुर- नवरात्र के अंतिम दिन जिले भर के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में उमड़ी आस्था की भीड़

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। नवरात्र के अंतिम दिन जिले भर के प्रसिद्ध सहित अन्य देवी मंदिरों में आस्था की भीड़ उमड़ी। देवी की दरबार से पहुंचे सैकड़ों भक्तों ने मां के चरणों से शीश नवाकर अपनी सुद्ध-समृद्धि की कामना की। जनपद में सबसे अधिक भीड़ गहमर के करहिया स्थित मां कामाख्या धाम, करीमुद्दीनपुर स्थित मां कष्टहरणी भवानी, बहादुरगंज स्थित मां चंडी माई और रेवतीपुर स्थित मां भगवती के दरबाद में रही। सुबह से ही पूजा-अर्चन का कार्य प्रारंभ हो गया, जो दोपहर बाद तक चलता रहा। भीड़ को देखने से यह कयास लगाया जा रहा था कि देर शाम तक देवी के दर्शन-पूजन का क्रम जारी रहेगा।
मालूम हो कि नवरात्र के पहले दिन से ही जिले के देवी मंदिरों में आस्था का बयार बहनी शुरु हो गई थी। लगातार भक्तों द्वारा मां के आराधना का सिलसिला चलता रहा। नवरात्र के अंतिम के दिन पूर्व संख्या में घरों में नवमी पूजन का आयोजन किया। मां के लिए विशेष किस्म का प्रसाद बनाकर चढ़ावा चढ़ाया गया। अंतिम दिन रविवार को भोर से ही भक्तों के देवी के दरबार में पहुंचने का क्रम शुरु हो गया। गहमर के कहरिया स्थित मां कामाख्या धाम पर जिले के साथ ही गैर जनपदों से हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे। मां का दर्शन कर उनसे अपने और परिवार के लिए मंगल की कामना की। इसके आलाव करीमुद्दीनपुर स्थित मां कष्टहरणी देवी, बहादुर स्थित मां चंडी, दिलदारनगर में रेलवे स्टेशन पर स्थित सायर माई, मुहम्मदाबाद तहसील में परिसर में स्थित मनोकामना देवी, सैदपुर तहसील स्थित मां काली, देवकली स्थित चकेरी धाम, बहरियाबाद स्थित टढ़वा भवानी, शहर के मिश्रबाजार बाजार में स्थित मां काली, नवाबगंज स्थित मां शीतला माता, जलनिगम कालोनी स्थित मां काली मंदिर सहित जिले के अन्य देवी के दरबाद में नवरात्र में अंतिम दिन दर्शन-पूजन की धूम मची रही। हजारों की संख्या में भक्तों ने मां के दरबार में हाजिरी लगाकर उनसे मंगल की कामना की।