प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। गहमर थाना अंतर्गत नरवा घाट पर आज सुबह गंगा में नहाते समय एक युवक के डूबने की सूचना मिली है। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरु कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के खुदरा पथरा गांव निवासी सुमित कुमार अपने मित्र के साथ नरवा गंगा घाट पर नहाने आया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया। वह डूबने लगा। अपने साथी को डुबता देख मित्र निखिल उसे बचाने लगा। वह भी डुबने लगा। दोनों को डूबता देख वहां स्नान कर रहे लोगों ने किसी तरह निखिल को बचा लिया। लेकिन सुमित डूब गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ और एसडीएम भी वहां पहुंच गये। समाचार लिखे जाने तक पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है।