ग़ाज़ीपुर- जनपद भर में शिवालयों पर उमड़ी भारी भीड़

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। पूरे जनपद में सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में भोले भंडारी के दीवानों की भारी भीड़ रही। सुबह से ही पूजन-अर्चन का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह दोपहर बाद तक जारी रहा। महादेव को खुश करने के लिए श्रद्धालुओं ने भांग-धतूरा, बेल पत्र आदि चढ़ाकर उनसे सुख-समृद्धि की कामना की। मरदह स्थित महाहर धाम में हजारों कांवरियों ने शिव का जलाभिषेक किया। शहर के गोराबाजार स्थित बूढ़ा महादेव, लालदरवाजा स्थित शिव मंदिर, गोईजीतर स्थित अभयेश्वर महादेव और चीतनाथ स्थित शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। बूढ़ामहादेव मंदिर में भारी भीड़ के के चलते वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने भक्तों को पंक्तिबद्ध कराकर बारी-बारी से दर्शन करवाया।मरदह क्षेत्र के महाहर धाम में रात 12 बजे से ही कांवरियों के आने का क्रम शुरू हो गया। सुबह होते-होते ही पूरा मंदिर परिसर में कांवरियों से पट गया। भीड़ का आलम यह था कि जिधर भी नजर उठाओ उधर औघड़दानी के दीवाने ही नजर आ रहे थे। दर्शन के लिए भक्तों की काफी लंबी लाइन लगी थी। कोई परेशानी उत्पन्न न हो, इसके लिए एक-एक श्रद्धालु को मंदिर के पहले गेट से अंदर भेजा जा रहा था और जलाभिषेक के बाद दूसरे गेट से बाहर निकाला जा रहा था। हर-हर महादेव के जयघोष से समूचा वातावरण शिवमय बना रहा। सैदपुर के कोल्हुआघाट स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, उसियां के शिवमंदिर, करीमुद्दीनपुर क्षेत्र के असावर स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर, करीमुद्दीनपुर स्थित ऊंचाडीह नागेश्वर महादेव मंदिर, गहमर के बूढ़ा महादेव मंदिर, दुल्लहपुर बाजार स्थित शिव मंदिर, जमानिया के महेवा गांव स्थित बाबा महेश्वर नाथ मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ रही।इसी प्रकार गहमर क्षेत्र में गांव के नरवा गंगा घाट, पश्चिमी पम्प कैनाल घाट, सोझवा घाट, पंचमुखी घाट और मठिया घाट पर भोर से ही श्रद्धालु गड़ स्नान के बाद गंगा जल लेकर शिवालयों पर पहुंचने लगे। गांव के अति प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर एवं मनिहर वन स्थित मनभद्र बाबा मंदिर पर सुबह के समय भक्तों की भारी भीड़ के चलते लाइन लगाकर लोगो को जलाभिषेक कराया गया।बारा, पचौरी, खुदरा, गदाईपुर, करहिया, सायर, रायसेनपुर, मनिया, भतौरा आदि गांवों में भी भक्तों ने शिवालयों में जलाभिषेक किया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सभी शिवालयों एवं गंगा घाटो पर पुलिस व्यावस्था चुस्त दुरुस्त दिखी।