ग़ाज़ीपुर- ईएमटी ने मरीज का ईलाज करते हुए पहुंचाया ट्रामा सेंटर वाराणसी

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। 108 एंबुलेंस लगातार लोगों को जीवन देने का काम कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार की देर रात सैदपुर तहसील के नैसारा गांव के पास मैजिक से एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया था। जिसे आसपास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर लाकर एडमिट कराया। उसके पश्चात उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में अत्यधिक ब्लीडिंग होने पर एंबुलेंस में तैनात ईएमटी ने 108 लखनऊ सेंटर के डॉक्टर की सलाह पर उसका इलाज करते हुए सुरक्षित ट्रामा सेंटर तक पहुंचाया।
इस बाबत सैदपुर ब्लॉक के 108 एंबुलेंस के इंचार्ज मोहम्मद फरीद ने बताया कि सोमवार की रात लगभग 9:30 बजे नैसारा गांव के पास अरुण कुमार पुत्र रविंद्र नाथ का एक्सीडेंट हो गया था। जिसे आसपास के लोगों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में एडमिट कराया। लेकिन डॉक्टरों ने स्थिति को क्रिटिकल देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस को बुलाया। जिसके बाद पायलट अभिषेक यादव 15 मिनट के अंदर एम्बुलेंस लेकर पहुंचा और वाराणसी की तरफ मरीज को लेकर चल दिया। इस दौरान रास्ते में ही मरीज को मेजर ब्लडिंग होने लगी, तो एंबुलेंस में तैनात ईएमटी सोनू कुमार विश्वकर्मा द्वारा 108 लखनऊ सेंटर के डॉक्टर के सलाह पर इलाज करते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर सुरक्षित पहुंचाकर उन्हें वहां पर भर्ती कराया।