बिजली मंत्री एके शर्मा ने विद्युत व्यवस्था को चुस्त रखने के लिए अधिकारियों को दी चेतावनी

प्रखर डेस्क। ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने शनिवार को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मुख्यालय में लेसा के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने लखनऊ और आसपास की विद्युत व्यवस्था को चुस्त रखने के लिए अधिकारियों को चेतावनी दी. वर्षों से लखनऊ में जमे हुए कामकाज में सुधार नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विभाग के प्रमुख सचिव, मध्यांचल विद्युत वितरण कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, चीफ इंजिनियरों, सुपरिटेडिंग इंजिनियरों, अधिशासी अभियंताओं और अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग की.मीटिंग में शासन द्वारा पर्याप्त विद्युत आपूर्ति के बावजूद लखनऊ शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों से आने वाली शिकायतों को लेकर अधिकारियों को कार्यप्रणाली सुधारने और सजग रहने को कहा. उन्होंने अधिकारियों को बताया कि मुख्यमंत्री और प्रशासन की मंशा 24×7 अनवरत विद्युत आपूर्ति की है.लखनऊ को आदर्श विद्युत क्षेत्र बनाने के लिए सभी अधिकारियों को इस दिशा में कार्य करना होगा. इसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षमा योग्‍य नहीं होगी. विशेष रूप से उन्होंने लखनऊ में आने वाले महत्वपूर्ण संस्थानों जैसे अस्‍पताल, एयरपोर्ट इत्‍यादि की विद्युत आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने के लिये लेसा के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया. अधिकारियों से विशेषकर अतिसंवेदनशील संस्‍थान जैसे अस्‍पतालों के अधिकारियों से पर्याप्त समन्वय करने को कहा जिससे कि उन्‍हें किसी भी प्रकार के विद्युत व्‍यवधान का सामना न करना पडे.ऊर्जा मंत्री ने लेसा के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह ग्रीष्‍मकाल के पीक ऑवर में अपने सम्‍बन्धित क्षेत्रों में रहकर वहां की स्थिति की समीक्षा करें जिससे विद्युत चोरी को रोका जा सके. अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वह बिना लाइनमैन की जानकारी के पेट्रोलिंग करें.धन्यवादइसमें स्‍थानीय पुलिस दल की भी सहायता प्राप्‍त कर सकते हैं, जिससे बडी विद्युत चोरी को पकड़ने में सफलता प्राप्‍त होगी और सभी उपभोक्‍ताओं को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सकेगी. रात्रि भ्रमण को भी बढाने के निर्देश दिए. जिससे विद्युत सप्‍लाई में होने वाले व्‍यवधान को रोका जा सके. ऊर्जा मंत्री ने लखनऊ को विद्युत आपूर्ति के मामले में अधिकारियों को गुड मेन्टिनेंस का उदाहरण सेट करते हुए तत्‍काल निर्बाध आपूर्ति प्रदान करने की अपील की. विद्युत चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा. इस कार्य में पुलिस और जिला प्रशासन का सहयोग लेकर विशेष दस्ते तैयार करने की व्यवस्था हो. प्रमुख सचिव ऊर्जा और अध्‍यक्ष पावर कारपोरेशन ने भी एमओयू बिलिंग करने, राजस्‍व के लक्ष्‍य को निर्धारित कर नेवर पेड उपभोक्‍ताओं को चिन्हित करते हुए लाइन लॉस को कम करने संबंधी कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश लेसा के अधिकारियों को दिए. कहा कि कार्य में लापरवाही होने पर कार्रवाई की जाएगी।