गाज़ीपुर- “मीर तकी मीर” अवार्ड से नवाजा गया इतिहासकार और साहित्यकार ओबैदुर्रह्मान को

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। मशहूर इतिहासकार और साहित्यकार ओबैदुर्रह्मान को मीर तकी मीर अवार्ड से यूपी सरकार की साहित्यिक संस्था “उर्दू एकेडमी लखनऊ” ने 2021 के “मीर तकी मीर अवार्ड” से नवाजा है और ये बात खुद ओबैदुर्रह्मान ने भी पुष्टि करते हुए सबका शुक्रिया अदा किया। आपको बता दें कि हर वर्ष की तरह साल् 2021 का उर्दू एकेडमी द्वारा दिया जाने वाला ये साहित्यिक सम्मान उबैदुर्रह्मान् सिद्दीकी को इस बार उनके शायरी संग्रह “शहर का सुकरात” पर संस्था ने देकर जनपद का मान-सम्मान फिर बढ़ाया है। तीन वर्ष से कोविड महामारी की गाइड लाइन्स के चलते यह सम्मान समारोह सरकार आयोजित नहीं कर पाई थी, जिसके कारण प्रशस्ति पत्र और 10 हजार का पारितोषिक सीधे पुरुस्कार विजेता को भेजा गया है।
गाज़ीपुर के ख्यातिलब्ध साहित्यकार व इतिहासकार उबैदुर्रह्मान् को गत वर्ष उत्तर-प्रदेश हिंदी संस्थान ने उन्हें उनकी शोध कृति “गाजीपुर मे गौतम बुद्ध, सम्राट अशोक तथा बौद्ध स्थल” पर विद्यानिवास मिश्र सर्जना पुरुस्कार भी दिया था। वैसे उन्हें उनकी कृतियों की वजह से देश-विदेश के कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। अब तक उनकी गाजीपुर जनपद पर सात पुस्तके तथा आठ अन्य विषयों पर भी पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। फिलहाल ओबैदुर्रह्मान “मक्की” को उनके इस सम्मान के लिए कई संस्थाओं, करीबी रिश्तेदारों, मित्रों और परिचितों द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है।