ग़ाज़ीपुर- स्वामी सहजानन्द के पिच पर होगा ट्रायल मैत्री मैच

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। गाजीपुर डीसीए के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी०डी०सी०ए० मैदान पर सम्पन्न अंडर 14 अंतर जिला ट्रायल परिक्षण के दौरान रणजी खिलाड़ी सीमान्त सिंह द्वारा चयनित खिलाड़ियों की संख्या अधिक होने कारण सभी चयनित खिलाड़ियों को रेड व ब्लू दो टीमों में बाँट कर फाइनल ट्रायल मैत्री मैच कराया जायेगा।इस फाइनल ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 16 खिलाड़ियों का चयन गाजीपुर अंडर -14 टीम के लिए किया जायेगा।
चयनित बच्चों की सूची के अनुसार टीम रेड- अमन यादव, अजय यादव, निखिल शर्मा, अतुल यादव, ओम जी सिंह, प्रशांत राय, अंगद राजभर, स्वयं सिंह, कुलदीप यादव, अविनाश पाण्डेय, अमन गुप्ता, हर्षित तिवारी, तन्मय देव, आकाश सिंह, आयुष श्रीवास्तव, अरुण सोनकर तथा पियूष कुशवाहा जबकि टीम ब्लू – सौरभ यादव, यशराज यादव, साहिल संगम, शिवम् यादव, प्रखर उपाध्याय, अभिषेक राजभर, विराज राय, हर्ष यादव, आनंद कुमार यादव, अयान रैनी, सक्षम प्रकाश, रुद्रंश जयसवाल, अजीत यादव, आदित्य सिंह, राहुल यादव, अरुण राजभर तथा मयंक राज सिद्धार्थ है।
इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चयन समिति आयोजन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि फाइनल ट्रायल मैत्री मैच की तिथि बच्चों की पढाई-लिखाई तथा मौसम को ध्यान में रखते हुए अवकाश वाले दिन जल्द ही घोषित कर सभी खिलाड़ियों को सूचित कर दिया जायेगा। तदोपरांत अंतिम रूप से 16 चयनित खिलाडियों की सूची उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दी जाएगी। इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त सचिव डॉ यू०सी० राय, योगेश वर्मा, शाश्वत सिंह, ज्ञानशील, मो० आरिफ, रंजन सिंह, संजय राय, संजय यादव, भरत कुशवाहा, रोहित जयसवाल सहित बच्चों के अभिभावक व अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।