कुत्ता रखने वाले सावधान सरकार लेगी कुत्ता कर!

लखनऊ में कुत्ता कर बढ़ाया गया, प्रयागराज में नए सिरे से शुरू किया गया वाराणसी में शुरू करने की तैयारी

प्रखर डेस्क। आपने बहुत प्रकार का कर सुना होगा। लेकिन कुत्ता कर नही सुना होगा। सरकार कुत्ता कर भी लगाना शुरू कर दी है। बता दें कि प्रयागराज में नगर निगम ने कुत्ता कर लगाने का फैसला किया है। बता दें कि लखनऊ में कुत्ता कर तो पहले से लिया जाता था, जिसे बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा प्रयागराज में नए सिरे से कुत्ता कर नगर निगम द्वारा शुरू किया गया है। इसके अलावा बता दें कि वाराणसी व अन्य कई शहरों में कुत्ता कर लगाने की तैयारी चल रही है। अब कुत्ता रखना आसान नहीं होगा, नगर निगम को इसके लिए पैसा देना पड़ेगा, तभी आप कुत्ता पाल सकते हैं। बतादे कि
लखनऊ नगर निगम ने ‘कुत्ता कर’ , कार्यकारिणी की बैठक में बढ़ाने का फैसला लिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार 1000 रुपए किया जाएगा कुत्ता कर, नगर निगम बड़ी ब्रीड पर लेता है, 500 रुपए कर, छोटी ब्रीड पर, 300 रुपए उससे छोटी ब्रीड पर लिया जाता कुत्ता कर, देशी कुत्तों पर लिया जाता है 200 रुपए कर, अब सभी कुत्तों के रखने पर 1000 कर लगाने की तैयारी है। वही प्रयागराज शहर में कुत्ता मालिकों को चुकाना पड़ेगा कर , 630 रुपया सलाना चुकाना होगा कुत्ता कर। 1 अप्रैल से 458 कुत्ता मालिकों ने कराया है रजिस्ट्रेशन। 30 जून के बाद देना होगा बिलम्ब शुल्क, रजिस्ट्रेशन के लिए कुत्ते का वैक्सिनेशन होना अनिवार्य। रजिस्ट्रेशन के बाद नगर निगम से मिलेगा टोकन, टोकन कुत्ते के गले में पहनाना अनिवार्य, रजिस्ट्रेशन न होने पर चुकाना होगा जुर्माना, नगर निगम ने जांच के लिए बनाई त्रि-सदस्यीय कमेटी।