अब सात फेरों के साक्षी बनेंगे बाबा विश्वनाथ, जनवरी से होगी बुकिंग

प्रखर वाराणसी। अब आपकी शादी के साक्षी बाबा विश्वनाथ बनने जा रहे हैं। बता दें कि मांगलिक कार्यों के लिए बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का परिसर जनवरी माह से बुकिंग के लिए शुरू हो जाएगा। नए साल से काशी विश्वनाथ धाम स्थित हाल में शादी विवाह का आयोजन आम लोग कर सकेंगे। मंदिर प्रबंधन ने शादी विवाह के लिए काशी विश्वनाथ धाम में एक हाल का निर्धारण किया है। श्री काशी विश्वनाथ धाम प्रबंध कमेटी ने यह स्पष्ट कहा है कि मंदिर परिसर का उपयोग केवल मांगलिक कार्य जैसे विवाह या मुंडन आदि के लिए ही किया जाएगा। बाबा विश्वनाथ मंदिर के सीईओ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि नवनिर्मित काशी विश्वनाथ धाम को विवाह समारोह व अन्य छोटे मांगलिक कार्यों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जनवरी 2023 से बुकिंग शुरू होगी। प्रबंधन ने काशी विश्वनाथ धाम में एक भव्य स्थान पर प्रियंबकेश्वर हाल नाम से बनाया है। इस हाल में कई सौ लोगों के साथ आयोजन किया जा सकता है। यह हाल दो मंजिला है, इसमें बेसमेंट भी मौजूद है। अगर जमीन पर बैठना हो तो हाल में 500 लोगों के आसपास बैठकर कार्यक्रम कर सकते है। समारोह को आयोजन करने के लिए एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को हायर करने के लिए भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जल्द ही इवेंट मैनेजमेंट कंपनी शॉर्ट लिस्ट कर जा कर दी जाएगी काशी विश्वनाथ मंदिर में इवेंट का शुल्क इवेंट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा तय किया जाएगा। लेकिन यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि लोगों की जेब पर भारी ना पड़े।