राशन उठान को लेकर आगनवाड़ी और सीडीपीओ की नोकझोक के बीच आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के लड़के ने जड़ा सीडीपीओ को थप्पड़

आगनवाड़ी का बेटा सीडीपीओ को पुलिस के सामने जड़ा थप्पड़, हुआ गिरफ्तार वीडियो वायरल

प्रखर केराकत जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र मुफ्तीगंज विकास खंड कार्यालय के कैंपस में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब रासन बाटने को लेकर हुई नोकझोक मारपीट मे तब्दील हो गईं बता दे कि गुरुवार की दोपहर सीडीपीओ व आंगनबाड़ी के बीच राशन बाँटने को लेकर विवाद हो ही रहा था कि सीडीपीओ के बगल खड़ा युवक ने आंगनबाड़ी को थप्पड़ जड़ दिया जिसको लेकर कार्यालय में हड़कंप मच गया घटना की सूचना होते ही मौके पर पहुँच। चौकी प्रभारी ने किसी तरह मामले को शांत कराया। इसी बीच घटना की जानकारी आंगनबाड़ी के परिजनों को हुई तो आनन फानन मे परिजन कार्यालय पहुँचे और कार्यालय में बैठी सीडीपीओ से मामले को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछ ताछ की जा रही थी कि तभी आंगनबाड़ी का बेटा अंदर घुसकर सीडीपीओ के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ते हुए गाली-गलौज करने लगा वही मौजूद चौकी इंचार्ज एसपी पांडेय ने युवक को पकड़ लिया और फिर उसके बाद केराकत कोतवाली को सौप दिया। थप्पड़ मारने का वीडियो सोसल मीडिया पर तेजी से हो रहा है। वायरल वीडियो की पुष्टि प्रखर पूर्वांचल नहीं करता। वही वायरल आंगनबाड़ी ने बताया की सीडीपीओ के सह पर युवक ने मुझे थप्पड़ मारा आये दिन हर महीने पैसे को लेकर विवाद होता रहता है सीडीपीओ द्वारा बार बार धमकी दी जाती हैं, पैसे नहीं दोगे तो तुम्हें नौकरी से निकलवा देंगे। थाने पर दोनों पक्ष की तरफ से तहरीर दे दी गयी है पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जाँच में जुट गयी है।