अपने नवनिर्वाचित मेयर को ही नहीं पहचान पाये वाराणसी के पुलिस वाले करने लगे धक्का-मुक्की

प्रखर वाराणसी। नवनिर्वाचित मेयर अशोक तिवारी को वाराणसी पुलिस के सिपाही नहीं पहचान पाए और शपथ ग्रहण समारोह में जाने से रोक कर धक्का-मुक्की करने लगे। उनके साथ विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी पहुंचे थे। उनके साथ भी धक्का-मुक्की लेकिन बाद में यह लोग पहुच गए। बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल काफी लोगों को भी बुलाया गया था। जिसकी वजह से रुद्राक्ष कॉन्क्लेव में काफी भीड़ जमा हो गई। पुलिस को इसको लेकर जोर लगाना पड़ा। लेकिन पुलिस ने जब गेट खोल तो अचानक भीड़ तेजी से अंदर जाने लगी, यह देखकर पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे थे। रुद्राक्ष सेंटर के अंदर का नजारा बेहद ही बदहाल था। नवनिर्वाचित पार्षदों को भी कुर्सियां नहीं मिल पाई , महिलाएं खड़े होकर समारोह को देखीं। बता दें कि जब अंदर सीटों की संख्या पहले से पता थी। तो इस तरह स्थिति क्यों बनी? बताया जाता है कि मेयर ने नाराज हो कर अफसरों से शिकायत की है।