कहां से आए थे, भेलूपुर वाले 92 लाख एसओ लाइन हाजिर खोजवा चौक प्रभारी का रातोरात ट्रांसफर पुलिस मौन?

प्रखर वाराणसी। खोजवा क्षेत्र के संकुलधारा से बुधवार की रात पकड़े गए हवाला के 9294600 रूपया का मामला अभी तक गर्त में ही पड़ा है। इसका खुलासा नहीं हो सका। बता दें कि बृहस्पतिवार को भी पुलिस ने पकड़े गए कार के रजिस्ट्रेशन नंबर को सार्वजनिक नहीं किया। घटना को लेकर पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन स्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे को बृहस्पतिवार की देर रात लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम को जांच अधिकारी नियुक्त कर उनसे विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। वहीं पुलिस की सूचना पर आयकर विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है। आयकर विभाग ने बताया कि बरामद रुपये से संबंधित व्यक्ति के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकती है। बता दें कि बुधवार की देर शाम भेलूपुर थाने की पुलिस ने संकुलधारा पोखरे के समीप खड़ी एक लावारिस कार जिंदगी से 9294600 रुपए बरामद किए थे। मामले को दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन काफी हीलाहवाली के बाद आधी रात को पुलिस ने बरामदी के संबंध में जानकारी को सार्वजनिक किया। अभी तक कार में पैसे कहां से आए कार किसकी थी, इसकी कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। मामले के संबंध में डीसीपी काशी आरएस गौतम ने बताया कि परिवहन विभाग में उक्त वाहन किसी महिला के नाम से रजिस्टर है। पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। आयकर विभाग की टीम भी लगी हुई है। वही कार में बरामद रुपयों को लेकर भेलूपुर थाने के पुलिसकर्मियों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं भी व्याप्त है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पैसे की बरामदगी दिखाने से पहले उसे लेकर लंबी पंचायत भी हुई थी। पंचायत में एक सफेदपोश के साथ पुलिसकर्मी भी शामिल थे। लेकिन मामला जब उच्चाधिकारियों तक पहुंच गया। तब जाकर खुलकर सामने आया। मामले को बैलेंस करने के लिए रातों-रात खोजवा चौकी प्रभारी का ट्रांसफर कर दिया गया। उक्त मामले में अधिकारियों का कहना है कि चौकी प्रभारी लंबे समय से खोजवा में तैनात थे, इसलिए उनका ट्रांसफर किया गया है। लेकिन दवे जवान लोगों का कहना है कि बरामद रुपए के मामले में चौकी प्रभारी का ट्रांसफर किया गया है।