केवी 39 जीटीसी में G 20, NEP20 व FLN पर आधारित जनभागीदारी कार्यक्रम का वर्चुअल आयोजन संपन्न


प्रखर वाराणसी। मंगलवार को जनभागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत” Blended Learning Covers all the objectives of Education.” (मिश्रित रूप से सीखने से शिक्षा के सभी उद्देश्य पूर्ण होते हैं) विषय पर एक जनपद स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय वाराणसी कैण्ट द्वारा किया गया। इस आभासी संगोष्ठी में विद्याथियों, शिक्षकों के साथ अभिभावकगण भी जुड़े। एम हसन, प्रधानाध्यापक ने सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। जिला नोडल अधिकारी बैरिस्टर पाण्डेय, प्राचार्य, के. वि. वाराणसी कैण्ट ने अपने संबोधन में कहा कि ‘उत्साह, प्रयास की जननी है और इसके बिना आज तक कोई महान उपलब्धि हासिल नहीं की गई है।’ इसलिए विद्यार्थियों को उत्साह के साथ सफलता पाने का प्रयास निरंतर करते रहना चाहिए। प्रभारी एवं संचालक एच एन त्रिपाठी, स्नातकोत्तर शिक्षक (अंग्रेज़ी) ने विभिन्न विद्यालयों से शामिल हुए प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा- निर्देश देने के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतिभागियों ने पक्ष एवं विपक्ष में अपने-अपने उत्कृष्ट विचार पटल पर रखकर इस प्रतियोगता को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया।