बरसे बदरा, लेकिन बिजली गिरने से सोनभद्र में 5, गाजीपुर में 4, जौनपुर में 2 व वाराणसी में एक की मौत


डेढ़ दर्जन झुलसे, दो बकरियों को भी हुई मौत

प्रखर वाराणसी। पूर्वांचल में मौसम का रुख शनिवार दोपहर के बाद बदला तो शाम में झमाझम झूमकर बादलों ने बरसात की। बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से खूब राहत दी। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मानसूनी सक्रियता के बीच बादल झूमकर बरसेंगे। इधर, वाराणसी, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर और बलिया जिले में बारिश के दौरान आसमान से आफत भी बरसी। तेज बारिश के दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई। तो वहीं 17 लोग झुलस गए। झुलसे लोगों में से कई की हालत गंभीर है। सोनभद्र के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बीते 24 घंटे के दौरान तेज बारिश एवं गरज तड़क के साथ गिरी बिजली गिरने से छह वर्षीय मासूम समेत पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं बिजली की चपेट में आने से दो महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं गाजीपुर जिले में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। कई लोग झुलस गए। सभी खेत में काम कर रहे थे। जौनपुर में भी पोराई कलां गांव में शनिवार की शाम को हल्की बारिश के बीच बिजली गिरने से अमृत सरोवर की खुदाई कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 12 मजदूर झुलस गए। लालपुर क्षेत्र के राजेपुर गांव में बिजली गिरने से पप्पू चौरसिया(50) निवासी लल्लापुरा छितुपुर की मौत हो गई। बलिया में बिजली गिरने से शनिवार की शाम को एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। वहीं, दो बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। वाराणसी के बड़ागांव खररिया तालुके विरांव ग्रामसभा के खपड़हवां मौजा में खेत में काम करने के दौरान बिजली गिरी। चपेट में आने से किसान श्याम नारायण पटेल (56) की मौत हो गई।