घर वापसी कर घोसी लोकसभा से ताल ठोकने की तैयारी में दारा सिंह चौहान!

2009 में बसपा के टिकट पर बने थे घोसी से सांसद

प्रखर मऊ। पहले मधुवन, फिर घोसी से विधानसभा का चुनाव जीतने वाले दारा सिंह चौहान फिर भाजपा का दामन थाम सकते हैं। इसकी चर्चा राजनीतिक हल्के में भी है। सब कुछ ठीक रहा तो दारा सिंह चौहान भाजपा के टिकट पर मऊ की घोसी लोकसभा सीट से चुनावी ताल ठोंक सकते हैं। वह बसपा के टिकट पर 2009 का लोकसभा चुनाव घोसी से ही जीते थे। दारा सिंह चौहान राजनीति के मझे खिलाड़ी हैं। वह एक बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। दो बार राज्यसभा सदस्य रहे, फिर दोबारा विधायक बने हैं। बसपा की राजनीति के दौरान संसदीय दल के नेता भी रह चुके हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दारा ने भाजपा से बगावत की और सपा ज्वाइन कर लिया। घोसी विधानसभा क्षेत्र से सपा के टिकट पर चुनाव लड़े और जीतकर लखनऊ पहुंच गए। दारा ने भाजपा प्रत्याशी विजय राजभर को 22 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से चुनाव हराया था। अब इस्तीफा दे दिया है। चर्चा है कि दारा घर वापसी करेंगे। इस सिलसिले में पार्टी आलाकमान से बात भी हो गई है।