सीएम योगी का ओएसडी व डीजीपी का पीए बताकर वर्षों से लोगों पर धौंस जमाने वाला किन्नर गिरफ्तार


प्रखर गोरखपुर/एजेंसी। एक हिजड़ा मुख्यमंत्री योगी का ओएसडी और डीजीपी का पीए बताकर लोगों को धमकता और अधिकारियों पर धौंस जमाने का काम करता था। आरोपी किन्नर का नेटवर्क पूरे पूर्वांचल में फैला था। बता दें कि बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, देवरिया सहित तमाम जिलों के पुलिस व अधिकारियों पर मुख्यमंत्री का ओएसडी और डीजीपी का पीए बताकर कई सालों धौंस जमा रहा था लेकिन आखिरकार उसकी पोल खुल ही गई। गोरखपुर पुलिस के अनुसार आरोपी कई सालों से बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया जैसे जिलों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. लेकिन, पिछले कुछ दिनों से उसने गोरखपुर में भी कुछ लोगों के साथ ठगी का काम किया. आरोपी कुछ ऐसे मामलों में अधिकारियों पर धौंस जमाने का कार्य कर रहा था जो अनैतिक था. इसी से वह शक के दायरे में आया. मामला तब गंभीर हुआ जब जिले के झंगहा थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष को आरोपी ने एक मामले में धमकाने का प्रयास किया. थाना अध्यक्ष ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सालों से चला रहा उसका नेटवर्क भी सामने आया. उसने खुद को किन्नर बताया है.
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि बड़े प्रोफाइल के साथ खुद को जोड़कर फोन पर ओएसडी, मंत्री का पीए, डीजीपी के पीए और किन्नर समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनकर काम कराने के बहाने यह पैसे की वसूली करता था. इसके साथ ही उच्चाधिकारीगण के अलावा थाने पर फोन करके धमकी और गाली भी दे देता था. लेकिन, चांदनी उर्फ चन्दन नाम का यह युवक आखिरकार गुरुवार को अपने एक साथी अशोक यादव के साथ गिरफ्तार हो गया. आरोपी छितौनी थाना रसडा, जिला बलिया का रहने वाला है. उसका साथी अशोक यादव, थाना गौरीबाजार जिला देवरिया का निवासी है. इनकी गिरफ्तारी के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.