पिंडरा ब्लॉक के दो ग्राम प्रधानों समेत 5 के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

0
114

प्रखर पिंडरा वाराणसी। फूलपुर पुलिस ने एसीपी के आदेश पर पिंडरा ब्लॉक के दो ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मुकदमा गुरुवार को दर्ज किया। जिससे ग्राम प्रधानों में हड़कम्प मच गया है। सहायक पुलिस आयुक्त प्रतीक कुमार को दिए शिकायती पत्र में फूलपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर (अभैना) निवासी विजय शंकर सिंह ने आरोप लगाया कि बड़ागांव थाना क्षेत्र रामनगर निवासी व उनके बड़े पिता के पुत्र हरिशंकर सिंह व उनके पुत्र अंकित सिंह ने पूर्व में अपनी पूरी संपत्ति गांव से बेचकर चले गए। उसके बाद पिंडरा ब्लॉक के रामनगर के ग्राम प्रधान रामाशंकर यादव व जगदीशपुर के ग्राम प्रधान राजेन्द्र प्रसाद तथा बचौरा निवासी सहज जनसेवा केंद्र चलाने वाले दिनेश कुमार के मिली भगत से अपना आधार कार्ड व बैंक खाता मेरे नाम से खोलने के बाद मेरी जमीन का सट्टा कर दिया। उक्त घटना की जानकारी तब हुई जब सट्टेदार मेरी जमीन पर पहुच कर हमें भी गलत बताने लगा। जब तहकीकात किया तो सारा मामला सामने आया। जिसपर फूलपुर पुलिस ने उक्त चारो आरोपितों के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया।