विश्व हिन्दू परिषद की संस्कार शालाओं का वार्षिकोत्सव संपन्न

0
165

प्रखर डेस्क। विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग द्वारा गोरक्ष प्रांत के आर्यमगढ जिले मे चल रहे संस्कारशालाओं का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें संस्कार शालाओं मे पढ़ रहे बच्चों द्वारा रंगारंग एवं भव्य प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। समारोह में मुख्य अतिथि माननीय अजेय पारीक जी, केंद्रीय मंत्री और अखिल भारतीय सेवा प्रमुख, विशिष्ट अतिथि राधेश्याम द्विवेदी, संयुक्त क्षेत्र सेवा प्रमुख उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं अध्यक्षता अवध नारायण मिश्र, प्रांत अध्यक्ष, विद्या भारती ने की। मंच संचालन केदार नाथ वर्मा, प्रांत सह सेवा प्रमुख ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में अजेय पारीक जी ने विश्व हिन्दू परिषद द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यो का बृहद रूप में वर्णन किया तथा आचार्या, बच्चों को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया। राधेश्याम द्विवेदी ने जिले में विभिन्न सेवा प्रकल्पों के विस्तार के लिए कार्यकर्ताओं को आग्रह किया। इस कार्यक्रम में प्रांत सेवा प्रमुख अशोक कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में संयुक्त संगठन मंत्री आर्यमगढ, बलिया विभाग दिव्यांशु जी, विभाग प्रचारक सत्येंद्र जी, विभाग सेवा प्रमुख अनिल सोनी जी, जिला सेवा प्रमुख रवीन्द्र पांडे जी, जिला सह सेवा प्रमुख राजेश तिवारी जी, गौरव जी, दीनानाथ जी, गजेंद्र जी, किशन जी, अरविंद अग्रवाल जी, नीरज अग्रवाल जी की सहभागिता रही।