डीडीएम नाबार्ड ने केराकत कल्याण एफपीओ व प्रगतिशील डोभी एफपीओ के किसानों से एफपीओ पर की विस्तृत चर्चा

0
117

एफपीओ के किसानों से विस्तृत चर्चा करने केराकत व डोभी पहुंचे थे डीडीएम नाबार्ड

प्रखर जौनपुर। नेशनल एग्रो फाउंडेशन और नाबार्ड द्वारा संचालित केराकत और डोभी ब्लॉक, जौनपुर के किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) का प्रथम दौरा नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक लल्लन कुमार द्वारा किया गया। डीडीएम ने सभी किसानों और एफपीओ के अंशधारकों से बातचीत करके विचारों का आदान – प्रदान किया और साथ ही साथ एफपीओ के योजनाओं से अवगत कराया। बता दे कि नाबार्ड के डीडीएम केराकत कल्याण एफपीओ के प्रधान कार्यालय बरइछ पहुंचकर किसानों से एफपीओ पर विस्तृत चर्चा की। यहां पर डीडीएम नाबार्ड का स्वागत माला पहनाकर वरिष्ठ किसान दीनानाथ पाण्डेय ने किया। एफपीओ के किसानों को संबोधित करते हुए डीडीएम नाबार्ड ने केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन पर विस्तृत जानकारी किसानों को दी। इसके पूर्व डीडीएम नाबार्ड ने डोभी ब्लॉक के प्रगतिशील डोभी एफपीओ के किसानों को संबोधित किया और उन्हें एफपीओ पर विस्तृत जानकारी दी। एफपीओ के माध्यम से कैसे देश के किसान को कृषि के माध्यम से कैसे ज्यादा से ज्यादा लाभ हो सके इसपर विस्तृत चर्चा की। साथ ही कृषि संबन्धित योजना के बारे में तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में भी बताया । साथ ही उन्होंने एफपीओ से जुड़ने के लिए किसान भाईयों को प्रोत्साहित भी किया। उक्त कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से डीडीएम नाबार्ड जौनपुर, वीरेंद्र मौर्या, दोनों एफपीओ के बीओडी, दर्जनों महिला – पुरूष किसान, नेशनल एग्रो फाउंडेशन से शेखर मणि तिवारी, नितेश यादव उपस्थित रहे।