डी. ए. वी. कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी को मिली एलोपैथ फार्मेसी की मान्यता

0
204


प्रखर जौनपुर। आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन कोपा ,पतरही,जौनपुर की एक और नई शाखा डी. ए. वी. कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी ( एलोपैथ ) नयनपुर पतरही जौनपुर,कॉलेज कोड-4356, पी. सी. आई. कोड -5645 की मान्यता प्राप्त होने से संपूर्ण क्षेत्र में खुशी का माहौल बन गया है। कॉलेज को फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया (PCI) से मान्यता प्राप्त है। तथा बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश(BTE UP) से इसकी संबंंधता हुई है। इस उपलब्धि के बाद सभी क्षेत्रवासी प्रबंधक अनिल यादव( मैनेजमेंट गुरु) उपाध्यक्ष स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन उत्तर प्रदेश को बधाई दे रहे हैं।महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य ने मैनेजमेंट गुरु को माला पहनाकर उनका स्वागत किया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर एक छोटे से बधाई एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के उमा शंकर सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य,छोटे लाल यादव पूर्व प्रधान कोपा ,संजय पांडेय भाजपा मंडल अध्यक्ष डोभी,नित्यानंद दीक्षित,रमेश यादव जिला पंचायत सदस्य , बहिरी ग्राम प्रधान बृजेश यादव,रेहारी ग्राम प्रधान नखड़ू सिंह,कोपा ग्राम प्रधान चंद्रकेश जायसवाल, नयनपुर ग्राम प्रधान गुड्डू यादव, सुरेंद्र जायसवाल मूलचंद मौर्य, रामप्रवेश सिंह ,राहुल दीक्षित, साहब चौबे, गोपाल शर्मा, आदि सभी ने मैनेजमेंट गुरु को बधाई दिये । मेनेजमेंट गुरु ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस दो वार्षिक डिप्लोमा कोर्स से क्षेत्र छात्र छात्राओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे तथा भविष्य में और रोजगार परक कोर्स प्रारंभ करने का प्रयास होगा जिससे हमारा पूरा ग्रामीण क्षेत्र लाभान्वित होगा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर महाविद्याल परिवार के डां संतोष यादव, डां कमलेश कुमार, डां भानु शंकर, डां अन्नू,संतोष कुमार गोंड, इंद्रसेन यादव,पंकज मिश्रा,राहुल यादव,संत यादव,रमेश यादव,सुंदरम,परमेश,राजू,अरविंद आदि उपस्थित रहे।