करखियांव इंडस्ट्रियल एरिया के पास ट्रक में घुसी अर्टिगा एक ही परिवार के आठ की मौत

कार में 9 लोग सवार थे, 8 की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई सिर्फ 3 साल का बच्चा जिंदा बचा

प्रखर वाराणसी/उत्तराखण्ड। वाराणसी के फूलपुर थाना अंतर्गत वाराणसी जौनपुर हाईवे पर कारखियाव इंडस्ट्रियल एस्टेट के पास सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कर में परिवार के नौ लोग सवार थे, जिसमे 8 की मौके पर मौत हो गई। वहीं बस एक 3 वर्ष का बच्चा जिंदा बचा है। बता दें कि यह लोग मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले थे वाराणसी दृश्य दर्शन करके जौनपुर की तरफ जा रहे थे। जानकारी के अनुसार फूलपुर थाना के करखियांव में आर्टिका कार और ट्रक में भिड़ंत बताई गई। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार अर्टिगा ट्रक में पीछे से जा घुसी जिसके बाद यह बड़ी दुर्घटना हुई। संभावना जताई जा रही है कि चालक को झपकी लगने की वजह से इस तरह की घटना हुई। मृतकों की शिनाख्त पीलीभीत निवासी के रूप में हुई है। सभी दर्शन-पूजन के सिलसिले में वाराणसी आए थे। दर्शन से लौटते समय फूलपुर के समीप यह हादसा हुआ। कार में सिर्फ 3 साल के बच्चे को छोड़ कर सभी 8 लोगों की मौत हो गई है। घटना अल सुबह साढ़े 4 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पीलीभीत का रहने वाला एक परिवार वाराणसी में दर्शन पूजन करने के लिए आया था। वाराणसी में दर्शन पूजन करने के बाद परिवार कार से वापस लौट रहा था। कार में सवार लोग वाराणसी जौनपुर मार्ग पर करखियाव में पहुंचे थे, इसी दौरान ट्रक से कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं कार में सवार लोगों की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कार में सवार एक मासूम बच्चे को छोड़कर सभी लोगों की मौत हो गई है। सभी का शव पिंडरा स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर रखा गया है।