वाराणसी के विनायक प्लाजा ग्रुप के कई ठिकानों पर आयकर की छापेमारी, 160 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप

हवाला के जरिये वाराणसी से मुंबई तक बड़ी रकम के स्थानांतरण करने का आरोप

मुंबई के अबू आजमी के बताए जाते हैं करीबी

प्रखर वाराणसी। गुरुवार को कानपुर सहित 20 जगह पर आकर विभाग में मयूर वनस्पति ग्रुप के कई ठिकानों पर 1000 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में कई जगह छापेमारी की। उसके बाद आयकर विभाग की टीम ने दूसरी कार्यवाही करते हुए वाराणसी के विनायक प्लाजा ग्रुप के वाराणसी स्थित कई जगहों पर इनकम टैक्स की रेट मारी, जिसमें करीब डेढ़ सौ करोड़ से अधिक के टैक्स चोरी का मामला निकलकर सामने आया है। बताया जाता है कि मुंबई के सपा नेता अबू आजमी के सहयोगी विनायका समूह सहित वाराणसी में दर्जन भर ठिकानों पर छापा मारा। मलदहिया, वरुणा गार्डेन सहित अन्य जगहों से आयकर विभाग की टीम ने कई कागजात, मोबाइल और लैपटॉप कब्जे में लिए हैं। हवाला के जरिये वाराणसी से मुंबई तक बड़ी रकम के स्थानांतरण की जानकारी भी टीम जुटा रही है। कार्रवाई के क्रम में अबू आजमी के नजदीकी वाराणसी के एक नामचीन अग्रवाल परिवार, गुप्ता परिवार, पांडेय परिवार और एक आजमी परिवार के लोगों से पूछताछ भी की गई है। लखनऊ के अपर निदेशक इनकम टैक्स डीपी सिंह की अगुवाई में वाराणसी पहुंची आयकर विभाग की टीम ने मलदहिया स्थित विनायका प्लाजा में विनायका समूह के कार्यालय को अपने कब्जे में ले लिया। आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इनकम टैक्स विभाग ने पहले समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी पर 160 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगाते हुए समन भेजा था। इसमें यह भी आरोप है कि आजमी को वाराणसी से मुंबई तक हवाला के जरिये 40 करोड़ रुपये मिले थे। यहां बता दें कि विनायका ग्रुप ने बनारस में रियल इस्टेट में बड़े पैमाने पर निवेश किया है और कई शॉपिंग सेंटर, इमारत, मॉल और बहुमंजिली आवासीय इमारतों का निर्माण किया है।