हार्दिक पांड्या को चोट से उबरेन में अभी और लग सकता है समय!


प्रखर डेस्क। वर्ल्ड कप में इंडियन क्रिकेट टीम अभी तक खेले गए सभी पांच मुकाबले जीत चुकी है. और टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के बेहद करीब है. बावजूद इसके एक प्लेयर की चोट से इंडियन टीम की चिंता बढ़ी हुई है. हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हो गए थे. और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वो टीम का हिस्सा नहीं थे. अब उनकी चोट को लेकर बड़ा अपडेट आया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेडिकल टीम बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में उनके ठीक होने के लिए कुछ और दिनों तक इंतजार करेगी. ऐसे में पंड्या सिर्फ इंग्लैंड ही नहीं बल्कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाला मैच भी मिस कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, टखने में चोट लगने के बाद से हार्दिक पंड्या NCA में रिकवर कर रहे हैं. जहां उन्होंने गेंदबाजी करना शुरू नहीं किया है. ऐसे में पंड्या के 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ विश्व कप के आखिरी दो लीग मुकाबलों में टीम से जुड़ने की उम्मीद है. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इंडियन टीम मैनेजमेंट को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि स्टार ऑलराउंडर आखिरी दो मुकाबलों के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे.दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पंड्या पारी का नौवां ओवर डालने आए. उनके कोटे का ये पहला ओवर भी था. ओवर की तीसरी गेंद पर लिटन दास ने चौका मारा. लिटन ने बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव लगाई. हार्दिक ने इसे रोकने की कोशिश की. इस दौरान वो फिसल गए और उनके बाएं पैर में चोट आई. हार्दिक का दर्द देखकर प्लेयर्स वहां पहुंचे और फिजियो को बुलाया गया. मैदान पर ही हार्दिक को फर्स्ट एड दिया गया और उनके पैर में पट्टी बांधी गई. कुछ देर बाद हार्दिक मैदान से बाहर चले गए. और फिर कोहली उस ओवर की बाकी बची तीन बॉल्स डालने आए. चोट के चलते हार्दिक ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल सके थे. फिलहाल वो ट्रीटमेंट के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में मौजूद हैं. बताते चलें कि हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका दिया था. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने शार्दुल ठाकुर को ड्रॉप कर मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया.