बीएचयू के दर्जनों छात्रों ने जयश्री बाग व नर्सरी में लिया एक दिवसीय प्रशिक्षण

बीएचयू बीएससी कृषि अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर जय श्रीबाग पर किया गया आयोजित

प्रखर चोलापुर वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र के बबियाव स्थित जय श्रीबाग एवं नर्सरी पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्नातक कृषि फाइनल वर्ष के छात्र-छात्राओं का एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राए जय श्री बाग एवं नर्सरी पहुंचे और उन्होंने जय श्री बाग का अवलोकन किया। बता दे की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बीएचयू के छात्र- छात्राएं जय श्री बाग नर्सरी व एफपीओ पर सुबह पहुंचे और वहां पर उन्होंने नर्सरी मैनेजमेंट, ग्राफ्टिंग, मल्चिंग, छत्र प्रबंधन, गो-पालन, फलों की ग्रेडिंग एवं पैकिंग और एफपीओ के द्वारा हो रहे कार्यों पर विस्तार से जानकारी ली। विस्तार से जानकारी जय श्री बाग एवं नर्सरी के साथ चोलपुर फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन के बीओडी शैलेंद्र सिंह व सौरभ सिंह ने विस्तृत जानकारी दी। छात्र-छात्राओं को एफ़पीओ के कार्य प्रणाली पर भी विस्तृत जानकारी दी गई। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ कृषि प्रचार प्रसार विभाग के डॉक्टर कल्याण घडेई एवं डॉ श्रीनिवास सहित डॉक्टर मीना भी उपस्थित रही।