जेपी मेहता के प्राचार्य ने छात्रों के लिए खरीदा “जाणता राजा” का टिकट

प्रखर वाराणसी। विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक नाटक जनता राजा का मंचन 21 से 26 नवंबर तक काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रांगण में हो रहा है । सेवा भारती काशी क्षेत्र के सहयोग से इस ऐतिहासिक नाटक का मंचन किया जा रहा है इसे देखने के लिए टिकट वितरण की व्यवस्था कई जगहों पर की गई है इसी कड़ी में कचहरी स्थित जेपी मेहता इंटर कॉलेज के प्राचार्य नृप किशोर सिंह के द्वारा स्कूल के बच्चों के लिए टिकट लिया गया । गौरतलब है कि नृप किशोर सिंह उत्तर भाग सेवा भारती के उपाध्यक्ष भी है एवं आप न्याय नगर के पर्यावरण प्रमुख भी है । इस अवसर एच एन सिंह बिसेन और अजय सिंह भी उपस्थित रहे। बता दें कि यह विश्व प्रसिद्ध नाटक वीर शिवाजी के जीवन चरित्र पर आधारित है । मान्यता है कि इस समय विश्व में सजीव मंचन का यह सबसे बड़ा ऐतिहासिक नाटक है जिसमें सैकड़ो की संख्या में पात्र और वन्य जीव शामिल होते हैं।