दुराचार के मामले में बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा को 15 वर्ष का कारावास

वाराणसी की गायिका से दुराचार मामले में एमपीएमएलए कोर्ट का फैसला

पूर्व विधायक का पुत्र विष्णु और पौत्र विकास मिश्रा बरी

प्रखर भदोही। एमपी -एमएलए कोर्ट ने शनिवार को वाराणसी की गायिका के साथ दुराचार के मामले में ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्रा को 15 वर्ष का कारावास और एक लाख रूपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। यह तीसरा मामला में जिसमें विजय मिश्र को सजा हुई है। वाराणसी की एक गायिका ने ज्ञानपुर के पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा उनके पुत्र विष्णु मिश्र और पौत्र विकास मिश्रा पर सामूहिक दुराचार का आरोप लगाया था। इस मामले में गोपीगंज थाने में बाहुबली विजय मिश्रा पर मु0अ0सं0 379/20 धारा 376D, 342, 506 भादवि (एसटी नंबर-10/22) में मामला दर्ज होने के बाद न्यायालय एफटीसी प्रथम एमपी एमएलए कोर्ट भदोही में विचारण में था। इस मामले के दो अन्य आरोपी विजय मिश्रा के पुत्र विष्णु मिश्र और पौत्र विकास मिश्रा को कोर्ट ने शुक्रवार को बरी कर दिया था। शनिवार को एफटीसी प्रथम सुबोध सिंह की अदालत ने आरोपी विजय मिश्रा के वकील की दलील सुनने के बाद धारा 376(2)(n) भादवि में 15 वर्ष के कठोर कारावास व एक लाख रु के अर्थदण्ड से दण्डित किया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 03 वर्ष के अतिरिक्त कारावास से दण्डित किया गया है। साथ ही इस मामले में धारा 506 भादवि में 02 वर्ष के कठोर कारावास व 10 हजार रु अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है तथा अर्थदण्ड अदा न करने पर 03 माह के अतिरिक्त कारावास से दण्डित किया गया है।

पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय बोले, सत्य परेशान होता है पराजित नहीं

भदोही। भदोही जिले की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से ज्ञात बार विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा को वाराणसी की गायिका से रेप के मामले में 15 वर्ष की सजा सुनाए जाने के बाद त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भदोही के पूर्व सांसद और भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य गोरखनाथ पांडेय ने कहा है कि सत्य परेशान होता है लेकिन पराजित नहीं। कहा कि जिस तरह का आतंक तीन दशक से भदोही में विजय मिश्रा का कायम था वह खत्म हो चुका है। इसके लिए कानून का राज स्थापित करने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए पूर्व सांसद ने उन्हें साधुवाद दिया है। कहा कि कानून के राज में एक के बाद गुंडों को सजा हो रही है और इनका आतंक खत्म होने से लोग एक साथ होली और दीपावली मना रहे हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि अभी उनके सगे छोटे भाई रामेश्वर हत्याकांड के मामले में भी विजय मिश्रा आरोपी हैं। मामला हाईकोर्ट में है। जल्द ही इस पर भी फैसला आने की उम्मीद है।