प्रखर वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आगमन होने जा रहा है। बता दें कि 17 व 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री का दौरा संभावित है। बता दें कि दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आने पर प्रधानमंत्री 17 दिसंबर को सेवापूरी क्षेत्र के कालिका धाम इंटर कॉलेज के मैदान में रैली को संबोधित करने के बाद 18 दिसंबर को उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन कर सकते हैं। बता दें कि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। सूत्रों के अनुसार वाराणसी के प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना भी दे दी गई है। जिसको लेकर शासन स्तर पर दो दिवसीय दौरे की तैयारिया शुरू कर दी गई है।