निकाह के लिए बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन को विदा कराकर ले गया कोई और!

0
482

प्रखर बुलंदशहर/एजेंसी । ये अजीबोगरीब मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना अगौता क्षेत्र के गांव बागवाला का है. यहां पर भोजपुर के गांव कलछीना से गाजे-बाजे के साथ बारात आई थी. लड़की पक्ष के लोगों ने बारात का जोरदार ढंग से स्वागत-सत्कार किया. बारातियों ने नाश्ता के बाद खाना खाया और जमकर डीजे पर डांस किया. निकाह पढ़ाने की तैयारी शुरू हुई. मौलाना ने लड़की पक्ष द्वारा दिए गए दान-दहेज की लिस्ट पढ़नी शुरू की. जैसे ही दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार की बात दूल्हे ने सुनी तो वह बिफर पड़ा. दूल्हे ने क्रेटा टॉप मॉडल कार की डिमांड कर दी. इतना ही नहीं मांग पूरी न होने पर निकाह से इनकार कर दिया. लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे को मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना. हंसी-खुशी का माहौल तनाव में बदल गया.
बात बिगड़ने पर लड़की पक्ष के लोगों का भी धैर्य जवाब दे गया. उन्होंने पूरी बारात को बंधक बना लिया और शादी करने के लिए दबाव डाला. फिर भी दूल्हा नहीं माना और निकाह से लगातार इनकार करता रहा. इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने कहा कि जितना खर्च निकाह में हुआ है, उतना पैसा वर पक्ष के लोग वहन करें. रात में ही पंचायत बुलाई गई. पंचों ने निकाह के 17 लाख रुपये का हिसाब लगाया. बतादे कि रात 12:00 बजे दूल्हा पक्ष ने 12 लाख 50 हजार रुपये लौटाए, तब जाकर लड़की पक्ष के लोगों ने करीब 10 घंटे बाद बारात और दूल्हा को रिहा किया. इतना ही नहीं, साढ़े 4 लाख रुपये बाद में देने की बात कही. लड़की पक्ष ने इसके एवज में एक कार और सोने-चांदी के जेवरात गिरवी रख लिए. उसके बाद कलछीना से आई बरात लौटने के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने आनन-फानन में रिश्ता तया किया और पास के ही गांव से बारात बुलाकर बेटी का निकाह करा दिया. सुबह लड़की को विदा कर दिया.