1 जनवरी को बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे 7.5 लाख भक्त, बन गया रिकॉर्ड!


प्रखर वाराणसी। नए साल 2024 में बाबा के भक्तों ने नया रिकॉर्ड बनाया है. साल के पहले दिन अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का रिकॉर्ड कायम किया है. यह संख्या सावन के सोमवार पर भी यहां आने वाले भक्तों की संख्या से ज्यादा है. आकड़ों के मुताबिक 1 जनवरी 2024 को काशी विश्वनाथ धाम में साढ़े सात लाख भक्तों ने मत्था टेका. बात पिछले रिकॉर्ड की करें तो इसी साल सावन के सोमवार को 7 लाख 25 हजार भक्तों ने दर्शन किए थे। काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि बाबा के भक्तों का यह रिकॉर्ड अब तक मंदिर में एक दिन में दर्शन करने वाले सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं के तौर पर दर्ज की गई है. पहले से ही इसका अनुमान था जिसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने इंतजाम भी किए थे. जिसके कारण श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर वापस लौट सके. बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी है.मन्दिर की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 1 जनवरी की सुबह 9 बजे तक ढ़ाई लाख शिव भक्तों ने बाबा दरबार में हाजरी लगाई है.यह आंकड़ा दोपहर 2 बजे तक 4 लाख 60 हजार तक पहुंच गया और रात नौ बजे 7 लाख 35 हजार को पार कर नया कीर्तिमान कायम कर दिया.बताते चलें कि भोर में मंगला आरती के बाद 4 बजे से ही भक्तों की अटूट कतार बाबा दरबार में लगी रही. जो रात 11 बजे तक मंदिर बंद होने तक जारी रहा।