हर बूथ से पांच भक्तों को अपने खर्च से रामलला का दर्शन कराएगी भाजपा

25 जनवरी से 25 मार्च के बीच आस्था स्पेशल ट्रेन से भक्त होंगे रवाना

प्रखर वाराणसी। भाजपा की ओर से काशी से अयोध्या जाने वाले रामभक्तों को अयोध्या लाए जाने से पहले परिचय पत्र जारी किया जाएगा। भक्तों को आस्था स्पेशल ट्रेन से रवाना किया जाएगा। भक्तों को सिर्फ वाहन ही नहीं, रहने व खाने की सुविधा भी संगठन की ओर से की जाएगी। बतादे कि जनता से सीधे जुड़ाव के लिए भाजपा प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रत्येक बूथ के पांच राम भक्तों को रामलला के दर्शन कराएगी। हर स्टेशन से गुजरने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन से श्रद्धालु अयोध्या जाएंगे और यहां से रवाना होने से पहले उन्हें परिचय पत्र भी जारी किया जाएगा। 25 जनवरी से 25 मार्च तक यह अभियान व्यापक तौर पर चलाया जाएगा। भाजपा की ओर से काशी से अयोध्या जाने वाले भक्तों को सिर्फ वाहन ही नहीं, रहने व खाने की सुविधा भी संगठन की ओर से की जाएगी। हर बूथ से अधिकतम पांच लोगों का चयन होगा। धर्मयात्रा से पूर्व ही रामभक्तों का पंजीयन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी बूथ कमेटी की होगी। भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि पूरे देश से रामभक्त अपने जिला व लोकसभा क्षेत्र के निर्धारित तिथि पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर दर्शन अयोध्या धाम जाएंगे। सभी जिलों व लोकसभा क्षेत्रों की निर्धारित तिथियों की जानकारी शीघ्र ही भाजपा क्षेत्र संगठन को उपलब्ध करा दी जाएगी। अयोध्या धाम से प्रभु श्रीराम का दर्शन करने के पश्चात जब अपने गांव व वार्ड में आएंगे तो वहां रहने वाले सभी नागरिक एक स्थान पर एकत्र होकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन करेंगे। भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया अपने स्थल से चलने एवं अयोध्या धाम पहुंचने की जानकारी पूर्व में प्रदेश द्वारा दिए गए फार्मेट में भरना होगा। अयोध्या धाम के आसपास के वे जनपद जो एक दिन में ही आकर अपने निवास स्थल वापसी जा सकते हैं, उनकी व्यवस्था अलग रहेगी। अयोध्या धाम में अस्था स्पेशल ट्रेन के माध्यम से आने वाले रामभक्तों की व्यवस्था अलग रहेगी।