ठंड का कहर जारी, वकील भी आये चपेट में

प्रखर पिंडरा वाराणसी। ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड का कहर तेज हो गया है। प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में कोल्ड डायरिया और बेहोशी की हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुच रहे हैं। बुधवार को पिंडरा तहसील में भी ठंड का कहर बरपा और एक वकील भी इसके चपेट में आ गए। बताते हैं कि गोदौलिया निवासी व एडवोकेट सुरेश शर्मा 55 वर्ष ग्रामीण न्यायालय में एक वादी के पैरवी करने पहुँचे था। तभी सुबह साढ़े 11 बजे अचानक ठंड से गश्त खाकर गिर पड़े। समीप खड़े अधिवक्ता अवनीश पांडेय उन्हें किसी तरह आनन फानन में लेकर पीएचसी पिंडरा लेकर पहुँचे और भर्ती कराया। दो घण्टे बाद होश आने और हालत स्थिर होने पर चिकित्सको ने उन्हें घर जाने दिया। वही वकीलों में इस घटना में रोष दिखा। वकीलों ने बढ़ते ठंड को देखते हुए कोर्ट को बन्द करने की मांग की। जिससे वादकारियों व वकीलों को राहत मिल सके। वही तहसील में अलाव भी न जलने पर आक्रोश जताया।