प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने का मिल रहा गौरव- अभय प्रताप

रामपुर बरहन में आयोजित समारोह में अभय प्रताप का भव्य स्वागत

प्रखर कुशीनगर।अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने का गौरव हम लोगों सभी को पुण्य की तरह मिल रहा है। भगवान श्रीराम सर्वकालिक, सर्व ग्राह्य और हम सभी के आर्दश पुरुष हैं। जिनके पदचिन्हों का अनुसरण करने से जीवन धन्य हो जाता है। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही राम राज्य लाया जा सकता है। उक्त बातें अध्यक्ष श्रम पंजीयन अंशदान एवं नवीनीकरण समिति व बीओसीडब्ल्यू बोर्ड सदस्य अभय प्रताप नारायण सिंह ने देवरिया लोकसभा के गांव राम पुर बरहन दरोगा डीह में आयोजित श्री रामोत्सव समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कही। आगे कहा कि पांच सौ वर्षों बाद भव्य राम मंदिर का सपना साकार हुआ है। 22 जनवरी को इस पुनीत अवसर पर रामोत्सव अपने घरों में धूमधाम से मनाएं और हर घर में खुशी के दीप जलाएं। आगे श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी व प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार जन जन का विकास कर रही है। जनकल्याणकारी योजनाएं बिना भेद पात्रों को दिलाया जा रहा है। विकास व योजनाओं से कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहेगा। इस अवसर पर जरूरतमंदों में श्री सिंह के सहयोग से कंबल बितरित किया गया। आयोजक पूर्व छात्र नेता अनुज सिह ने मुख्य अतिथि श्री सिंह, व एबीपीएसएस प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह का माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। गायक वैभव पाण्डेय के राम आ रहे हैं गीत पर लोग झूम उठे। समारोह में चंद्रशेखर सिंह, मोहन सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुनील सिंह, केदार चौहान, योगेन्द्र पटेल, श्रीनिवास कुशवाहा, सुनील गोंड, सिराज भाई सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।