प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व ही रामलला की खुले मुख की तस्वीर वायरल, अफ़सरों पर गिरेगी गाज

0
1122

प्रखर अयोध्या। 22 जनवरी को होने वाले रमा की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व उनकी तस्वीर लीक होने के बाद अयोध्या में हड़कंप मच गया। जिसके बाद अफसर के हाथ पांव फूल गए हैं। वहीं ट्रस्ट की तरफ से बयान आया है कि जल्द ही अफ़सरों पर गाज गिर सकती है। ट्रस्ट का कहना है कि जल्द ही एलएनटी के अफ़सरों पर कार्रवाई की जाएगी। बता दे की अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का निर्माण लार्सन एंड टर्बो कंपनी कर रही है। माना जा रहा है कंपनी के किसी कर्मचारी या अधिकारी ने फोटो खींचकर वायरस की हैं। लेकिन फोटो कैसे वायरल हुई , अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। 18 जनवरी को मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान हुए थे राम लाल, उसके बाद 19 जनवरी को फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बता दे कि रामलाल की मूर्ति मूर्तिकार अरुण योगीराज के द्वारा तरासी है। 51 इंच की प्रतिमा श्याम रंग की है, जिसका वजन 2 टन बताया गया है। प्रतिमा को ढक कर लाया गया था। सोशल मीडिया पर रामलाल की मूर्ति वायरल हो रही है। उसका शुक्रवार को अनावरण हो गया। काले पत्थर से बनी इस प्रतिमा के आंख पर पीले रंग का कपड़ा बांध गया है। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने बताया कि रामलाल की प्रतिमा की आंखों पर पीले रंग का कपड़ा बाधा गया है और प्रतिमान को गुलाब के फूलों की माला पहनाई गई है। अयोध्या स्थित राम मंदिर में आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भगवान राम की प्रतिमा बृहस्पतिवार की दोपहर राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भ गृह में रखी गई है।