रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर पत्रकारपुरम में भव्य रामायण का आयोजन

प्रखर वाराणसी। लंबे संघर्षों के पश्चात अब जब रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होने को अब कुछ ही समय बाकी है तो ऐसे में धर्म की नगरी काशी भी पूरी तरीके से राम के नाम को अपने जीवन में उतारने के लिए लग गई है। ऐसे में वाराणसी के पत्रकारपुरम स्थित हनुमान मंदिर कैसे अछूता रहता ,भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मीडिया रिसर्च एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में स्थानीय निवासियों के भरपूर सहयोग से पुरी कॉलोनी को जहां जगमग करने का कार्य किया गया है वहीं राम के नाम के झंडों, झालरों , से कॉलोनी को सजा दिया गया। इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से भगवान राम को समर्पित 5 कुंतल लड्डू के भोग के साथ हनुमान जी के समक्ष अखंड रामायण पाठ की शुरुआत हुई जो अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत समाप्त होगा इस पुनीत अवसर को यादगार बनाने के लिए प्रसाद स्वरूप लड्डू का वितरण आम जनमानस के साथ-साथ आने वाले राहगीरों और गरीब बेसहारों के बीच में भी किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन करने वाले डॉक्टर अरविंद सिंह ने बताया कि भगवान राम ने मर्यादा के जीवन को जीया था और 14 वर्ष उन्होंने जिन आदिवासियों जंगल के निवासियों के बीच में बिताया था उन्हीं को याद करके ऐसा आयोजन किया जा रहा है जिससे कि समाज कि इस वर्ग की भागीदारी भी ऐसे कार्यक्रमों में हो सके। इसके लिए बाकायदा इन लोगों को आमंत्रित किया गया है। जहां पर इनको प्रसाद के साथ-साथ कंबल भी प्रदान किया जाएगा।,संपूर्ण राष्ट्र के लिए गौरव के मौके को यादगार बनाने के लिए भव्य आतिशबाजी के साथ-साथ आकर्षक साज सजावट भी की गई है। अखंड रामायण पाठ के अवसर पर डॉ नागेंद्र पाठक मनोज श्रीवास्तव डॉ गिरीश दुबे प्रदीप कुमार सिंह संजय सिंह विद्याधर राय सुरेश प्रताप सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।