दोहरे हत्याकांड में राज्यमंत्री ने परिजनों को दिया सात लाख का चेक

मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दस लाख रुपये मदद की मिली स्वीकृति

रखा खेतासराय(जौनपुर)। नगर के बभनौटी वार्ड में घटित दोहरे हत्याकांड में मंगलवार की सांयकाल सूबे के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव ने पीड़ित परिजनो से मुलाकात कर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सात लाख रुपये का चेक सौंपा । राज्यमंत्री के प्रयास से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दस लाख रुपये की मदद की स्वीकृति दी थी । विदित होकि 28 नवंबर को नगर के खुटहन रोड पर चाउमीन की दुकान चला रहे दो सगे भाई अजय व अंकित की दुःसाहस तरीक़े से बारात में शामिल युवकों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी थी । घटना के पाँच घण्टे के दरम्यान में सभी छः आरोपितों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था । जिसमें तीन बदमाश के पैर में गोली लगी थी । लाव लश्कर के साथ पहुँचे राज्यमंत्री मृतक के पिता फूलचंद और माता मनभावती से बंद कमरे में बात की । उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया । स्वजनों को नौकरी देने के बाबत कहा कि ये आवेदन की प्रक्रिया है, उनके आजीविका के लिए हमारा दरवाज़ा खुला रहेगा । इस मौके पर तहसीलदार आशीष सिंह, मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा, संजय विश्वकर्मा, रूपेश गुप्ता उर्फ मोनू, राजेश श्रीवास्तव, बिक्की बब्बू, शिवम जायसवाल, धर्मचंद्र गुप्ता, गजेंद्र पांडेय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र यादव, जगदम्बा पांडेय, कानूनगो अखिलेश यादव, लेखपाल अशोक यादव समेत अन्य लोग शामिल रहे ।