कोहरे के कहर के बीच तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़ नदी में गिरी, चार की मौत

प्रखर बिजनौर/एजेंसी। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कोहरे ने कोहराम मचा दिया. यहां मंगलवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार राम गंगा नदी पर बने बैराज पुल से नदी में जा गिरी. इसमें पांच लोग सवार थे. इनमें से 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई है, जबकि एक युवक को रेस्क्यू कर बचाया गया है. यूपी के बिजनौर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां के अफजलगढ़ थाना इलाके के हरेवली बैराज पुल से एक कार नदी में गिर गई. बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार में पांच लोग सवार थे. इसमें से चार लोगों की डूबने से मौत हो गई. घटना की खबर से परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर एक युवक को बचा लिया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चारों युवकों के शवों को भी निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि पांचों लोग अफजलगढ़ से प्रदर्शनी देखकर घर शेरकोट वापस जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि कार में सवार सिकंदर, खुर्शीद, राशिद, फैसल और महरुफ कार के अंदर फंसे हुए थे. इनमें से सिकंदर ने कार का शीशा फोड़ कार के ऊपर आकर चीख पुकार मचा दी. आवाज लगाते ही हरेवाली बैराज पर मौजूद सुरक्षाकर्मी पहुंच गए. इसके बाद युवक का रेस्क्यू किया गया और अन्य लोगों के शव निकाले गए. घायल युवक का इलाज किया जा रहा है.