पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय 39 जी टी सी, वाराणसी कैंट में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

प्रखर वाराणसी। छात्रों में परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम के अंतर्गत पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय 39 जी टी सी, वाराणसी कैंट. में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के निर्देशन में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमें कुल 17 विद्यालयों के 100 छात्रों ने भाग लिया | इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. धर्मेन्द्र कुमार सिंह, प्राचार्य , उदय प्रताप डिग्री कॉलेज , वाराणसी की गौरवमयी उपस्थिति से गौरव की अनुभूति हुई | निर्णायक मण्डल में श्री दिनेश यादव, सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल , कमच्छा तथा श्री चन्दन सिंह कुशवाहा, मूर्तिकार, भारत कला भवन, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ने प्रतियोगिता में उपस्थिति प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया | दृष्टी केशरी, सनबीम स्कूल वरुणा, मो. ज़ैद, सनबीम स्कूल लहरतारा, श्रेया विश्वकर्मा, मुकुलारण्यम इंग्लिश स्कूल, हबीबा नूर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मलदहिया तथा प्रिया वर्मा, ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल को उत्कृष्ट स्थान प्राप्त हुआ |
मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया | अन्य सभी छात्रों को प्रमाण पत्र तथा Exam Warriors पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया गया | विद्यालय के प्राचार्य डॉ. चन्द्र भूषण प्रकाश वर्मा ने प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामना दी | कार्यक्रम में श्री पंकज शर्मा, श्री के. एन. तिवारी , श्री अभिषेक त्रिपाठी प्रतियोगिता में उपस्थित रहे | मुख्य अतिथि ने छात्रों से परीक्षा में तनाव न लेकर अध्ययन को अपनी शक्ति बनाकर परीक्षा में बैठने पर जोर दिया |