पीएम मोदी के सभास्थल का सीएम योगी ने किया निरीक्षण

0
241

प्रखर पिंडरा वाराणसी। सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को सायंकाल में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव करते हुए अचानक पीएम मोदी के जनसभा स्थल करखियाव स्थित अमूल डेयरी और भेल पहुँचे और 25 मिनट तक निरीक्षण और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
सीएम योगी के कार्यक्रम में बदलाव होने के कारण एक दिन पूर्व ही मंगलवार को सायंकाल 4 बजकर 45 मिनट पर करखियाव स्थित अमूल डेयरी पहुँचे और 30 एकड़ में बने फैक्ट्री को देखा और उसकी भव्यता और तकनीक की सराहना की। 15 मिनट तक अमूल के विभिन्न प्लांट में गए और अमूल के अधिकारियों से बात की। पीएम मोदी के उद्घाटन कार्यक्रम पर जानकारी लेने के बाद आवश्यक निर्देश दिया। उसके बगल में स्थित भेल परिसर पहुँचे। जिसका पीएम मोदी द्वारा शिलान्यास करना है। लगभग 10 मिनट तक भेल के अधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों से सभा स्थल के बाबत जानकारी लेने के साथ समय से मंच और पंडाल को समय से पूरा करने का निर्देश दिया। लगभग 25 मिनट तक दोनो स्थानों पर रहने के बाद सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। इस दौरान कमिश्नर कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन, डीएम एस राजलिंगम, एसडीएम प्रतिभा मिश्रा, बीडीओ छोटेलाल तिवारी समेत अनेक अधिकारी रहे।