रात 9.45 पर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे पीएम

0
240

सूरत से सीधे वाराणसी आयेंगे प्रधानमंत्री

प्रखर वाराणसी। अपने दो दिवसीय दौरे पर कुछ ही घंटे में देश के प्रधानमंत्री व वाराणसी के सांसद बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने वाले हैं। बता दें कि बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का विमान रात 9.45 पर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा, जहा से सीधे पीएम बरेका पहुचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 घंटे में 60 किमी से ज्यादा सड़क मार्ग की यात्रा करेंगे। 22 फरवरी की रात सड़क मार्ग से एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। इसके बाद अगले दिन बीएचयू और सीरगोवर्धन के कार्यक्रम में भी पीएम मोदी सड़क मार्ग से ही जाएंगे। वहीं, करखियांव जनसभा स्थल तक जाने के लिए प्रधानमंत्री हवाई और सड़क दोनों मार्ग का इस्तेमाल करेंगे। पीएम सेना के हेलिकॉप्टर से बीएचयू हेलिपैड से एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से सड़क मार्ग से करखियांव पहुंचेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की रात करीब 21.45 बजे सूरत से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से वे सीधे बरेका गेस्ट हाउस जाएंगे। यहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह 9.30 बजे बरेका गेस्ट हाउस से बीएचयू स्वतंत्रता भवन जाएंगे। यहां कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सुबह 11 बजे सीरगोवर्धन स्थित संत रविदास की जन्मस्थली पर सड़क मार्ग से ही जाएंगे। यहां संत निरंजन दास से मुलाकात और जनसभा को संबोधित करने के बाद बीएचयू हेलिपैड पहुंचेंगे। यहां हेलिकॉप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट और वहां से सड़क मार्ग से जनसभा स्थल जाएंगे। वापसी में भी वे सड़क मार्ग से ही एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इस पूरी यात्रा में पीएम करीब 60 किमी की यात्रा वाराणसी की जनता के बीच से करेंगे।