देर रात वाराणसी पहुंचते ही फुलवरिया फ्लाईओवर पर अचानक रुक गई पीएम की फ्लीट, योगी के साथ 10 मिनट तक टहलते रहे

0
406

प्रखर वाराणसी। काशी को करोड़ों रुपए की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी देर रात पहुंच चुके हैं। बनारस पहुंचते ही पीएम मोदी का एक्शन दिखा और आधी रात को ही निरीक्षण करने सड़क पर निकल पड़े। इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। गुजरात से वाराणसी पहुंचते ही पीएम मोदी ने सबसे पहले काम को प्राथमिकता दी और उन्होंने रात करीब 11 बजे वाराणसी में शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया। इस मार्ग का हाल ही में उद्घाटन किया गया था. इस सड़क ने शहर के दक्षिणी हिस्से के आसपास रहने वाले करीब 5 लाख लोगों की मदद की है, जो वाराणसी हवाई अड्डे, लखनऊ, आज़मगढ़ और गाजीपुर की ओर जाना चाहते हैं। इसी का प्रत्यक्ष अंदाजा लगाने के लिए पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आधी रात को वहां पहुंचे। जब प्रधानमंत्री वहां पहुंचे तो उन्होंने बच्चों, गृहिणियों और पुरुषों को अपने घरों के बाहर या अपनी छतों पर देखा। इसके बाद वहां मौजूद लोगों की ओर प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इतना ही नहीं, 360 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह सड़क बनारस हिंदू विश्‍वविद्यालय से वाराणसी हवाईअड्डे के बीच यात्रा के समय को 75 मिनट से घटाकर 45 मिनट कर देती है। इसी तरह, यह लहरतारा और कचहरी के बीच यात्रा के समय को भी 30 मिनट से घटाकर 15 मिनट कर देती है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है। 2021 में, लंबी और बिजी शेड्यूल वाली अमेरिकी यात्रा से लौटने के बाद पीएम ने रविवार रात लगभग 8:45 बजे नए संसद भवन के निर्माण स्थल का औचक दौरा किया था। उन्होंने संसद भवन के काम का प्रत्यक्ष निरीक्षण करने के लिए वहां लगभग एक घंटा बिताया था। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार को कई विकास परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे।