लालू के बिना परिवार वाले बयान पर बीजेपी के नेताओं ने एक्स पर मोदी का परिवार लिख शुरू किया नया अभियान!

प्रखर डेस्क। केंद्रीय मंत्रियों समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने नाम के साथ ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा है। जिन नेताओं ने ‘मोदी का परिवार’ नाम में जोड़ा है, उनमें अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू, शिवराज सिंह चौहान, योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा सहित तमाम नेता हुए शामिल। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना की एक रैली में कहा, ‘देश के कोटि-कोटि लोग मुझे अपना मानते हैं। अपने परिवार के सदस्य की तरह मुझे प्यार करते हैं। इसलिए मैं कहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी..। यही मेरा परिवार है। ये नौजवान यही मेरा परिवार है। आज देश की करोड़ों बेटियां माता-बहनें यही मोदी का परिवार है।’ मोदी बोले, ‘आज देश का हर गरीब मेरा परिवार है। आज देश के कोटि कोटि बुजुर्ग मोदी का परिवार है। जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत मेरा परिवार है।’ इससे पहले लालू प्रसाद यादव ने महागठबंधन की रैली में एक दिन पहले पीएम मोदी पर निशाना साधा था। लालू यादव ने कहा था, ‘मोदी कोई चीज़ है क्या। ये नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहा है। तुम बताओ न कि तुमको कोई संतान नहीं हुआ। बताओ। ज्यादा संतान होने वाले लोगों को बोलता कि परिवारवाद है। परिवार के लिए लोग लड़ रहे हैं। तुम्हारे पास परिवार नहीं है। तुम हिंदू भी नहीं हो। तुम्हारी माता जी का जब देहांत हो गया तो हर हिंदू अपनी मां के लिए शोक में केश दाढ़ी छिलवाता है। क्यों नहीं छिलवाया? बताओ।’