उत्तर प्रदेश की आठ सहित 102 लोकसभा सीटों पर आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

21 राज्यों में नामांकन भरने की प्रक्रिया होगी शुरू

प्रखर डेस्क। आज से लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया शुरू हो रही है। सबसे पहले नामांकन भरे जाएंगे। 21 राज्यों में नामांकन भरने की प्रक्रिया आज से शुरू होगी। पहले फेज में तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12, मध्य प्रदेश की 6 सीटें व यूपी की 8 के साथ अन्य राज्यो की मिलाकर कुल 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। बतादे कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण में आठ लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। पहले चरण में 19 अप्रैल को सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (सुरक्षित), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में मतदान होगा। इसके लिए बुधवार को अधिसूचना जारी होगी, जिसके बाद उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च तय की गई है।