गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए केजरीवाल, कुमार विश्वास ने लिखा, “कर्म प्रधान विश्व रचि राखा , जो जस करहि सो तस फल चाखा”!

प्रखर एजेंसी। दिल्ली शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी की टीम गुरुवार को शाम 7 बजे केजरीवाल के घर 10वां समन और सर्च वारंट लेकर पहुंची, जहां लंबी पूछताछ के बाद रात 9 बजे यह कार्रवाई की गई। इसके बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी के ऑफिशियल हैंडल पर ट्वीट कर लिखा कि “मोदी का एक ही काल, अरविंद केजरीवाल”। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने गिरफ्तारी को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि “हमने ईडी द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है, हमने आज रात ही सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की है।” पंजाब के सीएम भगवंत मान ने लिखा कि “भाजपा की राजनीतिक टीम (ED) केजरीवाल की सोच को कैद नहीं कर सकती…क्योंकि AAP ही BJP को रोक सकती है। सोच को कभी भी दबाया नहीं जा सकता”। गिरफ्तारी से पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि “चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है। राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को।” इसके अलावा उन्होंने ट्वीट कर कई निशाने साधे। आम आदमी पार्टी नेता सुशिल गुप्ता ने लिखा कि “यह भाजपा का अघोषित आपातकाल है भाजपा INDIA गठबंधन से घबराई हुई है।” वही कभी अरविंद केजरीवाल के बहुत ही करीबी रहे कुमार प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा है कि “कर्म प्रधान विश्व रचि राखा । जो जस करहि सो तस फल चाखा ॥”इसका मतलब यही हुआ कि इस दुनिया में कर्म प्रधान है और जो जैसा कार्य करेगा वैसा फल उसे चकना पड़ेगा। लोगो का कहना है कि केजरीवाल पर तगड़ा कटाक्ष करते हुए कुमार विश्वास ने एक्स पर लिखा है।