बीजेपी की 111 प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी

वरुण गांधी का कटा टिकट, मां मेनका को सुल्तानपुर से बनाया गया प्रत्याशी

प्रखर डेस्क। देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से चुनाव में एक्टिव हो गई हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की है। मंडी से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने बिहार की मुजफ्फरपुर से उम्मीदवार बदल दिया है। पार्टी ने अजय निषाद की जगह राजभूषण निषाद को टिकट दिया है। वहीं, नवादा से विवेक ठाकुर ताल ठोकेंगे। गाजियाबाद के मौजूदा सांसद जनरल वीके सिंह ने पहले ही चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। इस पार्टी ने गाजियाबाद से अतुल गर्ग को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने सुल्तान पुलिस से मेनका गांधी को चुनावी मैदान में उतारा, लेकिन उनके बेटे और पीलीभीत के मौजूदा सांसद वरुणा गांधी का टिकट काट दिया है। अब पीलीभीत सीट से जीतीन प्रसाद लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं, रमेश अवस्थी को कानपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है।

PRESS RELEASE–5th list of BJP candidate for GE to the Lok Sabha 2024 on 24.03.2024 (1)
इन्हें मिला टिकट

उजियारपुर : नित्यानंद राय
बेगुसराय : गिरिराज सिंह
पटना साहिब : रविशंकर प्रसाद
मंडी : कंगना रनौत
मेरठ : अरुण गोविल
कुरुक्षेत्र : नवीन जिंदल
दुमका : सीता सोरेन
बेलगाम : जगदीश शेट्टार
चिक्काबल्लापुर : के सुधाकरन
संबलपुर : धर्मेंद्र प्रधान
बालासोर : प्रताप सारंगी
पुरी : संबित पात्रा
भुवनेश्वर : अपराजिता सारंगी

भाजपा की 111 उम्मीदवारों की लिस्ट में आंध्र प्रदेश की 6, बिहार की 17 और गोवा की 1 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए हैं। गुजरात में 6, हरियाणा में 4, हिमाचल प्रदेश में 2, झारखंड में 3, कर्नाटक में 4, केरल में 4, महाराष्ट्र में 3 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। वहीं, मिजोरम में 1, ओडिशा में 21, राजस्थान में 7, सिक्किम में 1, तेलंगाना में 2, उत्तर प्रदेश में 13, पश्चिम बंगाल में 19 प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।