चंदौली में खून के रंग से रंगी सड़क, तेज रफ्तार एसयूवी ने डीजे पर नाच रहे लोगों को कुचला तीन की दर्दनाक मौत सात गंभीर

सभी गंभीरो को बीएचयू के ट्रामा सेंटर किया गया रेफर

प्रखर चंदौली/एजेंसी। चंदौली में खून के रंग से रंगी सड़क,बेकाबू कार ने होली का जश्न मना रहे दस लोगों को बुरी तरह रौंद दिया। जिसमें तीन की मौत सात की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना इलाके के चौरहट गांव के रामनगर हाइवे के पास हादसा हुआ। घटना के बात जाम, कर ग्रामीणों का प्रदर्शन शुरू किया है। मृतकों में एक बच्चे के साथ दो लोग शामिल है। वही सभी घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया। जहां पर सबकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वही कार चालक की हालत भी गंभीर है। पुलिस ने मृतकों की बाडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय तेज डीजे की धुन पर लोग होली की मस्ती में नाच रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार एक्सयूवी कार ने होली की मस्ती में सराबोर भीड़ को कुचला दिया। मौके पर कई थानों की फोर्स मौजूद है अधिकारी लोगों को समझाने बुझाने में हैं जुटे रहे। सूचना के तहत प्रदर्शनरत ग्रामीणों का जत्था, सीओ अनिरुद्ध सिंह के समझाने बुझाने के बाद हुए शांत हुए।