शैलेन्द्र रघुवंशी आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वाविद्यालय के प्रबंध परिषद के सदस्य नामित

प्रखर वाराणसी। आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वाविद्यालय, अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, वाराणसी में राज्यपाल द्वारा नामित आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वाविद्यालय के प्रबंध परिषद के सदस्य शैलेन्द्र रघुबंशी का जोरदार स्वागत हुआ l पत्रकारों से वार्ता करते हुए शैलेन्द्र रघुबंशी ने कृषि विज्ञान केन्द्र पर नये पौधों व नर्सरी को लगाए जाने की बात करते हुए कहा की फल एवं सब्जी की खेती में मुनाफा ज्यादा है और अगर किसान भाई संगठित होकर खेती करें तो निश्चिय ही अधिक मुनाफा होगा l उन्होंने के. वि. के. के को हरसंभव मदद करने हेतु कहा l उन्होंने हाई डेनसिटी अमरुद की बागवानी किसानों के स्तर पर स्थापना की बात कही. इस अवसर पर केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ नरेंद्र रघुबंशी ने मुख्य अतिथि शैलेन्द्र रघुबंशी का बुके,माल्यार्पण एवं स्मृती चिन्ह देकर सम्मान किया l कार्यक्रम में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ नविन, डॉ अमितेश, डॉ प्रतीक्षा डॉ मनीष, श्रीप्रकाश, राणापियूष एवं अरविन्द द्वारा माल्यार्पण किया गया साथ ही, अरविन्द, देवमणि, नागेंद्र, अशोक,शिवानी, आरती आदि उपस्थित रहे l