गाजीपुर लोकसभा चुनाव में त्रिकोणीय लड़ाई पर बसपा को होगा फायदा

प्रखर ब्यूरो, गाजीपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर गाजीपुर में सरगर्मी बढ़ गयी है। वहीं बसपा का गठबंधन में शामिल नहीं होने के बाद गाजीपुर लोकसभा में यह तो साफ है कि चुनाव में त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिलेगी। बसपा का कोर वोटर बीते लोकसभा सांसद के सपा में चले जाने से खफा है। वह इस बार पार्टी को मजबूत करते हुए जीत के लिए कमर कस लिये है। वहीं पिछड़ों की आबादी भी बसपा के शासन काल में किये गये कार्यों को याद करते हुए साथ दिख रही है। गाजीपुर में वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव भाजपा, बसपा व सपा के लिए महत्वपूर्ण हो गयी है। भाजपा की ओर से पार्टी के उम्मीदवार का चयन नहीं होने के कारण एक धड़ा नाराजगी के साथ बसपा की ओर से जाते हुए दिख रही है। राजनीतिक सलाहकारो के अनुसार राजपूत, ब्राह्मण व कायस्थ सहित मुसलमान सामाज के लोगों की नाराजगी भाजपा से वर्तमान समय में दिख रही है, यदि बसपा सर्वण प्रत्याशी उतारती है तो गाजीपुर के लोकसभा चुनाव का परिदृश्य कुछ और ही होगा। उनका कहना है कि यह तो साफ है कि चुनाव में त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिलेगी। त्रिकोणीय लड़ाई होने से बसपा को उन सीटों पर भी फायदा होने की उम्मीद है जहां खासतौर से मुस्लिम, दलित व पिछड़ों की आबादी अधिक है।