सोमवार को मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का तेल हो गया था खत्म, भाजपा ने ली चुटकी

प्रखर भोपाल/एजेंसी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज यानी सोमवार 8 अप्रैल को मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रात्रि विश्राम करना पड़ा, क्योंकि खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. पार्टी के एक पदाधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. हालांकि, बाद में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा नेताओं ने दावा किया कि हेलीकॉप्टर का ईंधन खत्म होने की वजह से राहुल गांधी उड़ान नहीं भर सके. गांधी अपनी पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के लिए मध्य प्रदेश में हैं और उन्होंने सोमवार को मंडला और शहडोल में दो रैलियों को संबोधित किया, जहां 26 अप्रैल को मतदान होगा. मप्र कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने बताया, ‘शहडोल में खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. यहां से गांधी को जबलपुर जाना था, जहां से उन्हें दिल्ली के लिए रवाना होना था. फिलहाल वह शहडोल के एक होटल में रात बिताएंगे और मंगलवार सुबह छह बजे रवाना होंगे. भाजपा ने साधा निशाना
इस बीच, सोमवार रात छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के अंतर्गत गांव चावलपानी में एक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने कहा, ‘राहुल गांधी आज शहडोल आए लेकिन ईंधन की कमी के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. अगर कांग्रेस का ईंधन खत्म हो गया है, तो राहुल के हेलीकॉप्टर के लिए ईंधन कैसे होगा? कांग्रेस भी राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तरह उड़ान नहीं भर पा रही है. मैडम सोनिया गांधी उन्हें कितना भी धक्का दें, राहुल गांधी उड़ान नहीं भरेंगे.’ शिवराज सिंह ने छिंदवाड़ा से कांग्रेस के मौजूदा सांसद नकुलनाथ पर भी तंज कसा और कहा कि उनका राजनीतिक करियर भी आगे नहीं बढ़ रहा है. राहुल गांधी ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, आज थोड़ा हेलीकॉप्टर का मिजाज बदला और थोड़ा हमारा. तो फिर आज की शाम, शहडोल के नाम. यहां का अच्‍छा खाना और संगठन पर चर्चा जारी है. वीडियो में राहुल गांधी एमपी कांग्रेस नेताओं के साथ भोजन करते भी नजर आ रहे हैं.