केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप के 10 सांसदों में से सात गायब!


आप के मुखर वक्ता राघव चड्ढा भी चुप

प्रखर एजेंसी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ( आप ) संकट में घिरती नजर आ रही है । उसके करीब 7 सांसद दिल्ली के साथ – साथ देश के अन्य हिस्सों में किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान गायब रहे । 10 में से सिर्फ 3 सांसद पार्टी के लिए आवाज उठाते दिख रहे हैं । बाकी सभी ने चुप्पी साध रखी है। लोकसभा में आप के इलकौते सांसद सुशील कुमार रिंकू ने हाल ही में भाजपा का दामन थाम लिया था । हाल में जमानत पर बाहर आए संजय सिंह से जब इसके बारे में पूछ गया तो उन्होंने कहा , ‘ पार्टी इस विषय पर चर्चा करेगी । ‘ अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह की गिरफ्तारी एक ही मामले में हुई थी । जमानत पर रिहा होने के बाद संजय सिंह आप का चेहर बनते जा रहे हैं । उनके अलावा , आप के राष्ट्रीय महासचिव ( संगठन ) संदीप पाठक और एनडी गुप्ता विरोध प्रदर्शन के दौरान सक्रिय रूप से दिख रहे हैं । अपनी पार्टी के लिए मुखर रहने वाले पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पिछले महीने आंख की सर्जरी के लिए लंदन गए थे । उनका मार्च के अंत में लौटने का कार्यक्रम था । उनकी पत्नी परिणीति चोपड़ा अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने के लिए वापस लौट चुकी हैं । लेकिन रावघ चड्ढा अभी भी लंदन में ही हैं ।