काराकाट से चुनाव लड़ने का पवन सिंह ने किया ऐलान, आरजेडी दे सकती है टिकट!

प्रखर पटना। लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. दल बदल का खेल जारी है. वहीं टिकट कटने से नाराजगी भी उभर के सभी पार्टियों के अंदर से सामने आ रही है. भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की नाराजगी भी एक बार फिर सामने आ चुकी है. बीजेपी ने आसनसोल से उन्हें टिकट दिया तो उन्होंने पहले खुशी जतायी फिर अपना नाम वापस ले लिया. अब उन्होंने बड़ा ऐलान कर दिया है सोशल मीडिया में पवन सिंह ने पोस्ट किया है और लिखा है, ”माता गुरुतरा भूमेरू अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा. मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा, जय माता दी.” बता दें कि बीजेपी ने भोजपुरी सिंगर पवन सिंह को आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया था, लेकिन पवन सिंह ने यहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा था कि ‘भारतीय जनता पार्टी को दिल से आभार प्रकट करता हूं. पार्टी ने मुझपर विश्वास करके आसानसोल का प्रत्याशी घोषित किया लेकिन किसी कारण वश मैं आसानसोल से इलेक्शन नहीं लड़ पाऊंगा.’ ऐसे में बीजेपी ने आसनसोल सीट से एसएस अहलूवालिया को मैदान में उतारा है. पवन सिंह ने कई बार बिहार के आरा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि सबको इच्छा होती है कि वो अपने क्षेत्र से चुनाव लड़े. उन्होंने आरा से चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी थी, लेकिन ये भी कहा था लोकसभा चुनाव में कोई कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है. हालांकि पवन सिंह ने यह नहीं बताया है कि वह किस पार्टी के सिंबल से काराकाट की जंग में उतरेंगे. एनडीए ने यहां से उपेंद्र कुशवाहा को मैदान में उतारा है. पवन सिंह के काराकाट से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद उपेंद्र कुशवाहा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. महागठबंधन में यह सीट सीपीआईएमएल की खाते में गई है. सीपीआईएमएल ने राजा राम सिंह को यहां से उम्मीदवार बनाया है. हालांकि कहा जा रहा है कि आरजेडी से पवन सिंह को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. माले को काराकाट के बदले सिवान सीट दिया जा सकता है, जहां से पार्टी ने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है.